चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव गुट, बुलाई अहम बैठक

उद्धव ठाकरे ने दोपहर 12:30 बजे पार्टी की आपात बैठक बुलाई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना पर चुनाव आयोग के फैसले के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी बयान बाजी जारी है। इन सबके बीच उद्धव ठाकरे के गुट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का नाम ‘शिवसेना’ और चुनाव चिन्ह धनुष और बाण आवंटित करने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उद्धव ठाकरे गुट ने इस मामले पर पीठ से जल्द सुनवाई की मांग की है।

इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने बैठक भी बुलाई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia