चमोली में फंसीं अमेरिका-ब्रिटेन की दो महिला पर्वतारोही, कल खाली लौटे थे हेलीकॉप्टर, सर्च ऑपरेशन जारी

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि एक और बचाव दल भेजा जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पीटीआई (भाषा)

उत्तराखंड के चमोली जिले के चौखंबा-तीन में फंसीं अमेरिका और ब्रिटेन की दो महिला पर्वतारोहियों को ढूंढ़ने के लिए शनिवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के पर्वतारोहियों की एक टीम जोशीमठ पहुंच गई है।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि एक और बचाव दल भेजा जाएगा।

दोनों महिलाओं का पता लगाने के लिए शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भेजे गए थे, लेकिन दिनभर चले अभियान के बाद भी वे उन्हें (पर्वतरोहियों) ढूंढ़ने में असफल रहे।

अमेरिका की मिशेल टेरेसा डवोराक और ब्रिटेन की फाव जेन मैनर्स बृहस्पतिवार से चौखंबा में 6,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर फंसी हुई हैं। तिवारी ने शुक्रवार को एसडीआरएफ से मदद मांगी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia