जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, दो A-47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हथगोले बरामद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है। उनके कब्जे से 2 A-47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हथगोले बरामद किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। माछिल इलाके में एलओसी टेकरी नार के पास सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। उनके कब्जे से 2 A-47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हथगोले बरामद किए गए हैं।
वहीं, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में एक घर को कुर्क किया गया है। पुलिस के मुताबिक, जांच में साबित हुआ कि घर का इस्तेमाल आतंकवादियों को पनाह देने के उद्देश्य से किया गया था और ऐसा कृत्य स्वेच्छा से और जानबूझकर परिवार के सदस्यों ने किया। यह बात भी सामने आई है कि इस घर को ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करते हुए आतंकवादियों नागरिकों और संरक्षित व्यक्तियों पर कई हमले किए गए, साजिश रची गई और योजना बनाई गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia