भारत में कोरोना से और दो लोगों की मौत, 760 नए मामले आए सामने, कुल सक्रिय मामलों में आई मामूली गिरावट
पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड मामलों की संख्या एक दिन पहले की तुलना में 158 अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में केरल और कर्नाटक में दो मौतें हुईं। इससे पहले बुधवार को पांच मौतें हुईं, जिनमें तमिलनाडु, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक, केरल में दो मौत हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 760 नए मामले आए, जबकि इस दौरान संकरमण से दो लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में केरल और कर्नाटक में दो नई मौतें हुईं। इससे पहले बुधवार को पांच मौतें हुईं, जिनमें तमिलनाडु, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक, केरल में दो मौतें हुईं।
पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए नए कोविड संक्रमणों की संख्या एक दिन पहले की तुलना में 158 अधिक है। हालांकि, सक्रिय मामलों की कुल संख्या बुधवार के 4,440 से मामूली गिरावट के साथ 4,423 हो गई है। इससे पहले 19 मई, 2023 को देश में 865 नए मामले दर्ज किए गए थे।
अब तक, जनवरी 2020 से भारत में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,15,843 तक पहुंच गई है। देश में कोविड मामलों से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर 5,33,373 हो गई है। वहीं कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है, जो 98.81 प्रतिशत की नेशनल रिकवरी रेट को दर्शाता है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश ने कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ डोज दी हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia