कश्‍मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला! बारामूला में CRPF टीम पर ग्रेनेड अटैक, 4 जवान हुए घायल

इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के चार जवान और एक आम नागरिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में में ग्रेनेड हमले की खबर है। जानकारी के मुताबिक खानपोरा ब्रिज पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस घटना में सीआरपीएफ के चार जवान और एक आम नागरिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्‍ध क्षेत्र में ही कहीं छिपे हुए हैं। उन्‍हें पकड़ने के लिए पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बारामूला जिले में ही संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन उसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की घटना है। उस वक्‍त यहां के रफियाबाद इलाके के द्रुसू में एक पुलिस गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका गया। ग्रेनेड सड़क किनारे गिरा और फट गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia