सरकार से तनातनी के बीच ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी का इस्तीफा, नए आईटी नियमों के तहत हाल में हुई थी नियुक्ति
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर मुश्किल में पड़ सकता है। उसके ग्रीवेंस ऑफिसर ने नियुक्त के एक स्पताह बाद ही इस्तीफा दे दिया। नए आईटी नियमों के तहत ग्रीवेंस अधिकारी की नियुक्त जरूरी है। गौरतलब है कि नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच घमासान चल रहा है।
केंद्र सरकार और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच जारी तनातनी के बीच ट्विटर को झटका लगा है। ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी ( इंटेरिम ग्रीवेंस आफिसर) ने नियुक्ति के एक सप्ताह बाद ही इस्तीफा दे दिया है। पीटीआई के मुताबिक इस अधिकारी की नियुक्ति सरकार के नए आईटी नियमों के तहत की गई थी। नए नियमों के अनुसार सभी डिजिटल माध्यमों को एक ग्रीवेंस अधिकारी नियुक्त करना जरूरी है जो उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनेगा और उन पर कार्यवाही करेगा।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक ट्विटर के ग्रीवेंस अधिकारी धर्मेंद्र चतुर को हाल ही में नियुक्त किया गया था। लेकिन अब ट्विटर की वेबसाइट पर उनका नाम नहीं दिख रहा है। गौरतलब है कि नए आईटी नियमों के तहत ग्रीवेंस अधिकारी का होना बहुत जरूरी है। ट्विटर ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Jun 2021, 9:24 PM