सुबह-सुबह ट्विटर डाउन, यूजर्स को लॉगिन करने में आ रही है दिक्कत

शुक्रवार की सुबह, कई ट्विटर यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के साथ हुई समस्याओं की सूचना दी। कई लोगों ने कहा कि वे वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

ट्विटर एक बार फिर से डाउन हो गया है। यूजर्स का कहना है कि उन्हें 'something went wrong' का मैसेज आ रहा है। दुनियाभर की वेबसाइटों पर नजर रखने वाली एजेंसी डाउन डिटेक्टर का कहना है कि दुनिया के कुछ हिस्सों में एलन मस्क की कंपनी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रभावित हुआ है।

शुक्रवार की सुबह, कई ट्विटर यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के साथ हुई समस्याओं की सूचना दी। कई लोगों ने कहा कि वे वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, आउटेज लगभग 3 बजे शुरू हुआ और अभी भी देखा जा रहा है। हालांकि यह शिकायत सभी यूजर्स के साथ नहीं देखी गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia