सुबह-सुबह ट्विटर डाउन, यूजर्स को लॉगिन करने में आ रही है दिक्कत
शुक्रवार की सुबह, कई ट्विटर यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के साथ हुई समस्याओं की सूचना दी। कई लोगों ने कहा कि वे वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं।
ट्विटर एक बार फिर से डाउन हो गया है। यूजर्स का कहना है कि उन्हें 'something went wrong' का मैसेज आ रहा है। दुनियाभर की वेबसाइटों पर नजर रखने वाली एजेंसी डाउन डिटेक्टर का कहना है कि दुनिया के कुछ हिस्सों में एलन मस्क की कंपनी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रभावित हुआ है।
शुक्रवार की सुबह, कई ट्विटर यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के साथ हुई समस्याओं की सूचना दी। कई लोगों ने कहा कि वे वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, आउटेज लगभग 3 बजे शुरू हुआ और अभी भी देखा जा रहा है। हालांकि यह शिकायत सभी यूजर्स के साथ नहीं देखी गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia