ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी ने इस्तीफा दिया, सीटीओ पराग अग्रवाल संभालेंगे अब कमान

ट्विटर के को फाउंडर और सीईओ जैक डॉर्सी ने सोमवार को कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। उनके बाद कंपनी के बोर्ड ने ट्विटर के चीफ टेक्निकल ऑफिसर पराग अग्रवाल को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त करने का एलान किया है।

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के को फाउंडर और सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी बोर्ड ने कंपनी चीफ टेक्निकल ऑफिसर पराग अग्रवाल को कंपनी का नया सीआईओ नियुक्त किया है।

डॉर्सी ने 2006 में ट्विटर की स्थापना क थी। वह ट्विटर और पेमेंट फर्म स्क्वायर दोनों के सीईओ के तौर पर काम कर रहे थे। एक पोस्ट में डॉर्सी ने कहा है कि, "अब जाने का समय आ गया है।" साथ ही उन्होंने कहा है कि कंपनी भी आगे बढ़ने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि नए सीईओ पर उन्हें गहरा विश्वास है। डॉर्सी ने लिखा है कि, "पराग अग्रवाल एक कुशल व्यक्ति और उनमें टीम को लीड करने की काबिलियत है।"

पराग अग्रवाल ने 2011 में ट्विटर ज्वाइन किया था और वे 2017 से कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।

इधर पराग अग्रवाल ने ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किए जाने पर कंपनी और जैक डॉर्सी का धन्यवाद दिया है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि वे कंपनी के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia