ट्विटर ने 12 घंटे के लिए ट्रंप को ब्लॉक किया, कहा- पर्मानेंट बंद कर देंगे अकाउंट, फेसबुक ने वीडियो हटाया
सोशल मीडिया एप ट्विटर ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया है साथ ही स्थाई तौर पर इसे बंद करने की चेतावनी दी है। इससे पहले ट्विटर और फेसबुक दोनों ने ट्रंप के उस भाषण को हटा दिया था जिसके बाद हिंसा भड़की थी।
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की हरकतों से तंग ट्विटर ने उनका अकाउंट 12 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर ने कहा है कि अगर ट्रंप ने चुनावों को लेकर भड़काऊ बातें जारी रखीं तो उनका अकाउंट परमानेंट सस्पेंड कर दिया जाएगा।
इससे पहले फेसबुक ने भी ट्रंप के उन वीडियो को हटा दिया था जिसमें वे अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। ट्रंप ने हिंसा के दौरान ही ट्रंप ने अपने समर्थकों से अमेरिका को बचाने की अपील की थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia