ट्रम्प ने WHO से तोड़े सारे अमेरिकी रिश्ते, कहा- इस पर है चीन का कंट्रोल

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस पर चीन का नियंत्रण है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि WHO कोरोना वायरस को शुरुआती स्तर पर रोकने में नाकाम रहा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के साथ अपने सारे संबंधों को खत्म कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि डब्ल्यूएचओ पर चीन का पूरी तरह नियंत्रण है और यह उसी इशारे पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ बदलाव की प्रक्रिया शुरू करने में नाकाम रहा है और इसलिए हम विश्व स्वास्थ्य संगठन से अपने सारे संबंधो को खत्म कर रहे हैं।


ट्रम्प ने WHO और चीन को दुनिया भर में कोरोना से हुई मौतों का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'सालाना सिर्फ 40 मिलियन डॉलर (4 करोड़ डॉलर) की मदद देने के बावजूद चीन का WHO पर पूरी तरह नियंत्रण है। दूसरी ओर अमेरिका इसके मुकाबले सालाना 45 करोड़ डॉलर की मदद दे रहा था। ट्रम्प ने कहा कि WHO को रोके गए फंड को अब दुनिया के दूसरे स्वास्थ्य संगठनों की मदद में इस्तेमाल किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia