गुजरात के आदिवासी विधायक ने राष्ट्रपति से लगाई जान बचाने की गुहार, फर्जी मुठभेड़ में हत्या की जताई आशंका
भारतीय ट्राइबल पार्टी नेता छोटूभाई वसावा ने पहले भी किसी फर्जी मुठभेड़ में अपनी हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की थी। साल 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें एक फर्जी मुठभेड़ में खत्म करने की एक राजनीतिक साजिश रची गई थी।
गुजरात की भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के नेता और झागड़िया से विधायक छोटूभाई वसावा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखकर आशंका जताई है कि उन्हें किसी फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है, लिहाजा उन्हें जल्द से जल्द पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
छोटूभाई वसावा ने राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा है कि वह और उनके पुत्र सामाजिक न्याय के लिए अपनी आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा, "गुजरात में जातीय विभाजन विद्रोह की स्थिति में पहुंच गया है। इन ताकतों का विरोध करने के कारण हमारी जान को खतरा है।" उन्होंने कहा कि अतीत में भी गुजरात सरकार और पुलिस ने असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर राजनीतिक साजिश रची थी और फर्जी मुठभेड़े की कोशिश की थी।
भरतीय ट्राइबल पार्टी नेता छोटूभाई वसावा ने पहले भी किसी फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका जाहिर की थी। साल 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें एक फर्जी मुठभेड़ में खत्म करने की एक राजनीतिक साजिश रची गई थी।
गौरतलब है कि बीटीपी प्रमुख और देदियापाड़ा से विधायक उनके बेटे महेश वसावा ने पिछले शुक्रवार को गुजरात से राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में वोट नहीं दिया था। चूंकि चौथी सीट के लिए लड़ाई बहुत कांटे की थी, लिहाजा सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों पार्टियां चाहती थीं कि बीटीवी उनके उम्मीदवार को वोट दे, लेकिन पिता-पुत्र ने मतदान में हिस्सा ही नहीं लिया।
राज्यसभा चुनाव में वोट न देने के पीछे के कारण के बारे में छोटूभाई वसावा ने कहा कि अनुसूची 5 और जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों को लागू न करने के कारण उन्होंने वोट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि न तो बीजेपी ने जनजातियों के अधिकारों का समर्थन किया और न ही किसी अन्य दल ने।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Fake Encounter
- Gujarat Govt
- Rajya Sabha Election
- Bhartiya Tribal Party
- Chhotubhai Vasava
- Letter to President
- Fear Of Murder