हरियाणा में पिंजौर में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस पलटने से 40 से ज्यादा स्कूली छात्र घायल

घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में 40 से ज्याद स्कूल के बच्चे भी बताए जा रहे है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा के पंचकूला जिले के कालका में हरियाणा रोडवेज की मिनी बस हादसे का शिकार हो गई। ये हादसा डखरोग गांव के पास हुआ। आज सुबह हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार भारी संख्या में सवारियां घायल हुई है। घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में 40 से ज्याद स्कूल के बच्चे भी बताए जा रहे है।

इस हादसे में घायल एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसे का कारण ओवर स्पीड बताया जा रहा है। इसके अलाबा बस ओवरलोड भी थी।

वहीं जहां ये हादसा हुआ है वहां कीसड़क की खस्ता हालत भी हादसे का अतिरिक्त कारण बताया जा रहा है। हादसे में बस के कंडक्टर को भी चोट आई है। बस में मौजूद लोगों के अनुसार, बस में क्षमता से अधिक लोग भरे थे। इसी के चलते चालक खराब सड़क पर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia