उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 6, कई घायल

उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास टैंपो के भूस्खलन की चपेट में आ जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के देवप्रयाग में एक बड़ा हदास हुआ है। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बदरीनाथ की यात्रा पर आ रहे सिख तीर्थयात्रियों से भरे एक गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिर पड़ा। भूस्खलन की चपेट में आने से टैंपो पलट गया और हादसे में 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी यात्री पंजाब के मोहाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia