राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक हादसा, बस के पलटने से 40 लोग घायल
राजस्थान के सिरोही में एक निजी ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए।
राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड रीको थाना क्षेत्र के सुरपगला के पास सड़क हादसा हुआ। एक निजी ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए।
हादसा सुरपगला के पास अंबाजी सुरपगला नदी के पास हुआ, जहां बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। बस में सवार सभी 40 यात्री घायल हुए। इनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाने का काम शुरू किया। पुलिस और स्थानीय लोगों के माध्यम से घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है। सभी घायलों को आबू रोड स्थित राजकीय अस्पताल आकराभट्टा भेजा गया। बस के रामदेवरा से गुजरात जाने के दौरान यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल 15 यात्रियों का ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है।
सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि मोड़ते समय बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सिरोही रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia