हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पूरे इलाके में शोक की लहर
पानीपत के तहसील कैंप क्षेत्र में सिलेंडर विस्फोट की घटना सुबह में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लगने की वजह से हुई। ब्लास्ट इतनी जल्द हुई कि कमरे के अंदर बंद लोगों को दरवाजा खोलने तक का भी मौका नहीं मिला।
हरियाणा के पानीपत में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद से तहसील कैंप क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौक पर पुलिस बल पहुंची। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सिलेंडर में ब्लास्ट की घटना कैसे हुई?
खबरों के मुताबिक पानीपत के तहसील कैंप क्षेत्र में सिलेंडर विस्फोट की घटना सुबह में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लगने की वजह से हुई। ब्लास्ट इतनी जल्द हुई कि कमरे के अंदर बंद लोगों को दरवाजा खोलने तक का भी मौका नहीं मिला। कमरे का दरवाजा न खुलने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।
सिलेंडर में ब्लास्ट और घर में लगी आग की लपटों को देखकर भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। तहसील कैंप क्षेत्र में लोगों में इस बात की चर्चा है कि सिलेंडर में विस्फोट कैसे हो गया, मृतकों में शामिल लोग घर से बाहर क्यों नहीं निकल पाए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia