मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक हादसा, टक्कर के बाद बस में लगी आग, 13 लोगों की मौत, कई घायल

चश्‍मदीदों ने पुलिस को बताया कि गुना से आरोन जा रही बस सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, टक्कर के बाद बस में आग लग गई। बस आग की लपटों से घिर गई और बस धू-धूकर जलने लगी

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के गुना जिले में यात्री बस और डंपर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद बस में आग लग गई और कई यात्री झुलस गए हैं। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है।

चश्‍मदीदों ने पुलिस को बताया कि गुना से आरोन जा रही बस सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, टक्कर के बाद बस में आग लग गई। बस आग की लपटों से घिर गई और बस धू-धूकर जलने लगी और यात्रियों ने खिडकी से बाहर निकाल कर जान बचाने की कोशिश की। इस हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई।

इस हादसे के बाज मुख्यमंत्री ने मृतकों को 4-4 लाख,घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि शुरुआत में 7 लोगों के मरने की खबर आई थी, लेकिन धीरे-धीरे मृतकों का आंकड़ा बढ़ता गया। गुना के कलेक्टर तरुण राठी ने हादसे को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 17 घायल लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया है,और वे सुरक्षित हैं। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia