यात्रीगण ध्यान दें! आज ग्रीन लाइन के अलावा दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर अंतिम ट्रेन रात 10 बजे तक ही मिलेगी

डीएमआरसी ने बताया कि ग्रीन लाईन के टर्मिनल स्टेशनों पर कुछ माह से प्लेटफार्म निर्माण का काम जारी रहने से यहां ट्रेन सेवाओं के समय में फेरबदल होता रहता है और इस समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली मेट्रो रेल निगम की रेल सेवाएं आज दीपावली को ग्रीन लाइन के अलावा सभी मेट्रो लाइनों पर अंतिम ट्रेन (टर्मिनल स्टेशन से) 10 बजे तक ही होंगी और ग्रीन लाइन पर ये सेवाएं 9 से साढ़े बजे ही उपलब्ध रहेंगी। डीएमआरसी के मुताबिक, ग्रीन लाइन के अलावा अन्य मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को अंतिम ट्रेन रात बजे तक ही मिल सकेगी । आम दिनों में अंतिम ट्रेन अपने गंतव्य से ग्यारह बजे चलती थी। ग्रीन लाइन पर लाइन पांच इंदरलोक/ कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन तक ही ट्रेन सेवा है।

डीएमआरसी ने बताया कि ग्रीन लाईन के टर्मिनल स्टेशनों पर कुछ माह से प्लेटफार्म निर्माण का काम जारी रहने से यहां ट्रेन सेवाओं के समय में फेरबदल होता रहता है और इस समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंदरलोक तक अंतिम ट्रेन रात नौ बजे,ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर तक अंतिम ट्रेन रात नौ बजकर दस बजे ,इंदरलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन तक अंतिम ट्रेन रात साढ़े नौ बजे और कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन तक भी अंतिम ट्रेन रात साढ़े नौ बजे तक ही मिलेगी। दिन में सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये नियमित समय पर ही चलेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 04 Nov 2021, 4:37 PM