हिमाचल के परवाणू में केबल कार हुई खराब, हवा में अटकी 9 जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें VIDEO
हिमाचल प्रदेश के परवाणू कस्बे के पास सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण महिलाओं सहित 11 पर्यटक एक केबल कार में फंस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश के परवाणू कस्बे के पास सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण महिलाओं सहित ग्याहर पर्यटक एक केबल कार में फंस गए। इनमें से दो लोगों को सुरक्षिक निकाल लिया गया है। केबल कार मे अब भी 9 लोग फंसे हैं। सोलन जिले में चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रिसॉर्ट टिम्बर ट्रेल की केबल कार करीब दो घंटे से हवा में फंसी हुई है।
अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि बचाव अभियान जारी है और इस घटना के वीडियो अपने परिवार के सदस्यों के साथ साझा करने वाले पर्यटकों को बचाने के लिए भारतीय सेना को बुलाने की संभावना है।
एक अधिकारी ने बताया कि दो पर्यटकों को रस्सी से लटकाकर बचा लिया गया है। विधायक धनी राम शांडिल ने मीडिया को बताया कि बचाव अभियान जारी है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Jun 2022, 3:30 PM