आंधी-तूफान और बारिश का कहर, 30 लोगों की मौत की खबर, 50 से ज्यादा घायल
देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान से भारी जान माल के नुकसान की खबरे मिल रही हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इससे कम से कम 30 लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा के घायल होने की खबर है।
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में तूफान से 30 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भीषण आंधी-तूफान का कहर बरपा। इसमें कुल 30 लोगों की मौत हुई और 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, तेज आंधी और बारिश से उत्तर प्रदेश में 14, आंध्र प्रदेश में 7, कोलकाता में 8 और राजधानी दिल्ली में 2 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के कासगंज में पेड़ गिरने की वजह से 4, बुलंदाशहर,गाजियाबाद में 4, अलीगढ़, वृंदावन, संभल में 2-2 और कन्नौज में 1 की मौत हुई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।
संभल के रजपुरा क्षेत्र के गांव चाऊपुर की मढ़ैया में आंधी के दौरान करीब 50 घरों में आग लग गई। सहारनपुर के मिरजापुर में एक दुकान की दीवार गिर गई, जिससे दो लोग घायल हो गए।
इस बीच राजधानी दिल्ली में आंधी तूफान से दो लोगों की मौत और 18 के घायल होने की खबर है।
राजधानी दिल्ली में कई जगह पेड़ गिरने की खबरें भी मिली हैं।
आंधी-तूफान से मौतों पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया
आंध्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत, राहुल ने दी शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना
खबरें हैं कि आंध्र प्रदेश, तेंलगाना और पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से कम से 18 लोगों की मौत की खबर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दैवीय आपदा में जान गंवाने वाले परिवारों को सांत्वना दी है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है।
आंधी-तूफान के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 70 उड़ाने डायवर्ट
अगले 48-72 घंटों तक रहें सावधान !
मौसम विभाग के वैज्ञानिक चरण सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने की वजह से उत्तर भारत में आंधी के साथ बारिश हुई है। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही इस तहर का अंदेशा जताया था कि अगले 2-3 दिन में हालात और खराब होंगे। आंधी-तूफान का दौर अगले 48 से 72 घंटों तक जारी रहेगा।”
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी धूल भरी आंधी
दिल्ली में आंधी से कई जगहों पर गिरे पेड़
दिल्ली में आंधी से कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। लोगों ने पुलिस को पेड़ गिरने को लेकर कई सूचना दी हैं। वहीं नोएडा में कई जगहों पर बिजली के पोल भी गिरने की खबर है।
हरियाणा के फरीदाबाद में भी धूल भरी आंधी का असर
आंधी का सीएम केजरीवाल के कार्यक्रम पर असर
दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम पर भी आंधी का असर दिखने को मिला। आंधी की वजह से कार्यक्रम में लगे टेंट उखड़ गए।
धूल भरी आंधी के दौरान दिल्ली के जनपथ की तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी धूल भरी आंधी
नोएडा-द्वारका के बीच आधे घंटे के लिए रोकी गई मेट्रो सेवा
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान की वजह से नोएडा-द्वारका के बीच मेट्रो सेवा को 30 मिनट के लिए रोक दिया गया था। फिर से नोएडा-द्वारका के बीच मेट्रो सेवा शुरू कर दी गई है।
आंधी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें बाधित
आंधी-तूफान की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें कुछ देर के लिए रोक दी गई हैं। खराब मौसम को देखते हुए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 10 फ्लाइटों के रूट बदल दिए गए हैं।
धूल भरी आंधी के दौरान दिल्ली के आरके पुरम की तस्वीरें
दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी
दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। कई हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग की ओर से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia