गणतंत्र दिवस समारोह के चलते दिल्ली के ये रास्ते हैं बंद, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस समारोह के चलते दिल्ली में कई सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं। वहीं, कई सड़क मार्गों का डायवर्जन कर दिया गया है। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।
देशभर में 74वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली में कई सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं। वहीं, कई सड़क मार्गों का डायवर्जन कर दिया गया है। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से भी इस मौके पर खास इंतजाम किए गए हैं।
ये सड़क मार्ग बंद रहेंगे
गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले की ओर बढ़ेगी। यह परेड कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोलचक्कर, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी। ऐसे में एडवाइजरी में कहा गया कि बुधवार 25 जनवरी शाम छह बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी भी तरह के ट्रैफिक की इजाजत नहीं दी जाएगी। बुधवार को रात 10 बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड और कर्तव्यपथ पर कोई क्रॉस-ट्रैफिक नहीं होगा।
'सी'-हेक्सागन-इंडिया गेट आज सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा। आज सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात की इजाजत नहीं होगी। एडवाइजरी के मुताबिक, परेड की आवाजाही के आधार पर ही क्रॉस-ट्रैफिक की इजाजत दी जाएगी।
ये रूट किए गए हैं डायवर्ट
पर्यटन मंत्रालय गणतंत्र दिवस के मौके पर महापर्व का आयोजन कर रहा है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली गेट, हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), छत्ता रेल चौक, शांति वन, टी-प्वाइंट सुभाष मार्ग और जीपीओ (कश्मीरी गेट) से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, लोथियां रोड (जीपीओ से छत्ता रेल चौक तक), श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग (हनुमान मंदिर से छत्ता रेल चौक तक) पर यातायात प्रतिबंध या नियमन या डायवर्जन लगाया जा सकता है।
ये होंगे वैकल्पिक रूट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मंदिर मार्ग की ओर जाने के लिए यात्री मदरसा, लोधी रोड टी-पॉइंट से अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड से जा सकते हैं।
दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, पहाड़गंज की तरफ चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की तरफ मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से जा सकते हैं। वहीं, पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी पुल, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोलचक्कर, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज होते हुए बुलेवार्ड रोड ले सकते हैं और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं।
वहीं, दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोग रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, राजघाट, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल और कौड़िया ब्रिज से जा सकते हैं।
मेट्रो सेवाओं में किस तरह का किया गया है बदलाव?
गणतंत्र दिवास के मौके पर मेट्रो सेवा आज परेड के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। हालांकि, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर बोर्डिंग या डी-बोर्डिंग सिर्फ आमंत्रित या टिकट धारकों को सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने की इजाजत होगी। डीएमआरसी ने बताया कि 25 जनवरी सुबह 6 बजे से लेकर 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक गणतंत्र दिवस में सुरक्षा व्यवस्था के चलते मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद रहेगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Jan 2023, 8:47 AM