हैक हुआ सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट, कुछ देर बाद मंत्रालय ने रिस्टोर करने की दी जानकारी

सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है, हैकर ने अकाउंट का नाम बदलकर Elon Musk रखा है। कुछ देर बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया और उन ट्वीट्स को भी हटा दिया गया है। यह जानकारी मंत्रालय ने दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट आज बुधवार सुबह हैक हो गया। हैकर्स ने अकाउट कान नाम 𝐄ߋߊn ᛖʋsƙ करके प्रोफाइल फोटो पर मछली की तस्वीर लगा दी थी। साथ ही कई सारे ट्वीट भी पिछले कुछ समय में किए। कुछ देर बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया और उन ट्वीट्स को भी हटा दिया गया है। यह जानकारी मंत्रालय ने दी है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी, IMA, ICWA और मान देसी महिला बैंक के ट्वीटर अकाउंट हैक हो चुके हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से आज छेड़छाड़ किए जाने की खबर मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर खाते से बीते कुछ समय से लगातार ‘ग्रेट जॉब’ के ट्वीट हो रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अकाउंट का नाम अपने आप बदल गया था। प्लेटफॉर्म पर नया नाम ‘एलन मस्क’ नजर आ रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia