देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 लाख के पार, 24 घंटे में 45,882 नए केस, 584 लोगों ने तोड़ा दम

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 90,04,366 हो गई है। इसमें कोरोना के 4,43,794 केस सक्रिय हैं। अब तक इलाज के बाद 84,28,410 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश भर में 1,32,162 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना की नई लहर के बाद कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 45,882 नए केस सामने आए हैं और 584 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 90,04,366 हो गई है। इसमें कोरोना के 4,43,794 केस सक्रिय हैं। अब तक इलाज के बाद 84,28,410 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश भर में 1,32,162 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia