कोरोना वायरस: तीसरे लहर की आहट? बीते 24 घंटे में कोरोना से करीब 4,000 लोगों की मौत, 42,015 नए मामले आए सामने
देश में कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद एक बार गति पकड़ती नजर आ रही है। तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं चौंकाने वाले मौतों के आंकड़े सामने आए हैं।
देश में कोरोना वायरस के आंकड़े एक बार फिर डरा रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 3,998 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,18,480 हो गई है।
देश में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,16,337 पहुंच गई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 4,18,480 हो गई है। 36,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,90,687 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,07,170 है। इधर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,25,446 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,54,72,455 पर पहुंच चुका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia