देश में कोरोना की डरावनी रफ्तार जारी! 24 घंटे में करीब 19 हजार नए केस मिले, 40 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,738 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18738 नए मामले सामने आए और 40 मरीजों की मौत हो गई। 18558 मरीजों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 43484110 हो गई है।
देश में सक्रिय मामले की संख्या 140 बढ़ जाने से इनकी कुल संख्या 1,34,933 हो गई है। इस बीच देश में आज 2062179411 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 2958617 लोगों का टीकाकरण किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,738 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई। जबकि इसके संक्रमण से 18,558 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 43484110 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 72 हजार 910 कोविड परीक्षण किए गये हैं और अब कुल 87 करोड़ 78 लाख से अधिक कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Aug 2022, 12:23 PM