योगी राज में प्रतिमाओं को तोड़ने का सिलसिला जारी, सहारनपुर में तोड़ी गई आंबेडकर की मूर्ति, दलितों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गुना गांव में डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है। वहीं गांव के दलित समुदाय ने इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। यहां कुछ शरारती तत्वों ने डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे अनुसूचित जाति के लोगों में भारी आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने बेहट-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।
दरअसल, शरारती तत्वों ने बेहट रोड पर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मूर्ति तोड़ने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई। जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। हालात की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी, सीओ और कई थानों की पुलिस गांव घुन्ना पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी समझने को तैयार नहीं हुआ।
गुस्साए लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द नई मूर्ति लगवाई जाए। पुलिस ने नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।
बता दें कि यूपी में पहले भी आंबडेकर की प्रतिमा को छतिग्रस्त करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने ही भदोही के एक सरकारी स्कूल में आंबेडकर की प्रतिमा में तोड़फोड़ के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। उसके पहले भी कई जिलों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Dalit
- Uttar Pradesh
- Saharanpur
- Yogi Government
- UP Police
- उत्तर प्रदेश
- दलित
- सहारनपुर
- योगी सरकार
- यूपी पुलिस
- Dr Bheemrao Ambedkar
- डॉ भीम राव आंबेडकर