देश में कोरोना मामलों की संख्या में फिर उछाल, एक दिन में करीब 17 हजार नए केस मिले, 45 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए और 15,447 ठीक हुए हैं। इस दौरान 45 मरीजों की मौत हो गई। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है। साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर 3.68 फीसदी हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

हैदर अली खान

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए और 15,447 ठीक हुए हैं। इस दौरान 45 मरीजों की मौत हो गई।

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है। साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर 3.68 फीसदी हो गई है। इससे पहले मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 13,615 नए मामले सामने आए थे और 13,265 ठीक हुए थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia