आयकर विभाग का नया पोर्टल लॉन्च होते ही क्रैश, भड़के यूजर्स ने सीतारमण को किया टैग, मोदी सरकार की हुई किरकिरी
निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस और नंदन नीलेकणि को टैग करते हुए लिखा, “आयकर विभाग के नए ई-फाइिलंग पोर्टल का लंबे वक्त से इंतजार था, सोमवार रात इसे लॉन्च किया गया। इसके बाद से ही इसमें गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, लगातार इसको लेकर शिकायतें मिल रही हैं।
इनकम टैक्स की नई वेबसाइट को बेहतर करके लॉन्च की गई है। लेकिन इनकम टैक्स की नई वेबसाइट लॉन्च के कुछ देर के बाद से ही इसमें खामियां सामने आने लगी। लोग साइट को ओपन तक नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद कई लोगों ने इसकी शिकायत ट्विटर पर वित्त मंत्रालय और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से कर दी। जिसके बाद निर्मला सीतारमण ने इस पर ध्यान दिया है और ट्वीट करते हुए इंफोसिस से इसको लेकर नाराजगी जताई है।
निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस और नंदन नीलेकणि को टैग करते हुए लिखा, “आयकर विभाग के नए ई-फाइिलंग पोर्टल का लंबे वक्त से इंतजार था, सोमवार रात इसे लॉन्च किया गया। इसके बाद से ही इसमें गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, लगातार इसको लेकर शिकायतें मिल रही हैं।
उन्होंने आगे इंफोसिस को-फाउंडर नंदन नीलेकणि को टैग करते हुए लिखा, मुझे उम्मीद है आप सेवा की गुणवत्ता में टैक्सपेयर को निराश नहीं करेंगे। करदाताओं को आसानी हो, ये हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
गौरतलब है कि आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in ने पुराने आईटीडी पोर्टल incometaxindiaefiling.gov.in की जगह ली है। आयकर विभाग की ओर से कहा गया था कि नए पोर्टल पर टैक्सपेयर को आईटीआर भुगतान में आसानी होगी। साथ ही इसमें कई और आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। लेकिन हुआ उल्टा और लोग आज सुबह से परेशान दिखाई दिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia