जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हौसले फिर बुलंद! पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या, 3 दिन में तीसरी घटना
बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हौसले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। पिछले तीन दिनों में ये तीसरा हमला है। इन हमलों में दो लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हैं।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। शहीद हेड कांस्टेबल की पहचान गुलाम मोहम्मद डार के रूप में हुई है। इस आतंकी करतूत के बाद भारी संख्या में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में पीसीआर में तैनात हेड कॉन्सटेबल मोहम्मद डार को तंगमर्ग इलाके में उनके आवास के बाहर ही गोली मारी गई। मोहम्मद डार को गोली लगने के बाद इलाके में हंगामा मच गया। परिवार और आसपास के लोग इलाज के लिए उनको अस्पताल लेकर भागे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हौसले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। पिछले तीन दिनों में ये तीसरा हमला है। इन हमलों में दो लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हैं। एक दिन पहले सोमवार को पुलवामा जिले में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वहीं, उससे एक दिन पहले रविवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को घर के पास एक खेल के मैदान में गोली मार दी थी। वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल इंस्पेक्टर अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia