दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम, जानें शनिवार को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने शनिवार को आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने की संभावना जताई है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

पीटीआई (भाषा)

 दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला ने 0.6 मिमी बारिश दर्ज की। सफदरजंग वेधाशाला के आंकड़ों को राष्ट्रीय राजधानी का मानक माना जाता है। लोधी रोड और रिज वेधशालाओं ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच क्रमशः 0.6 मिमी और 2.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (एमडी) के मौसम बुलेटिन के अनुसार सापेक्षिक आर्द्रता 73 प्रतिशत से 91 प्रतिशत के बीच रही।

मौसम विभाग ने शनिवार को आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।


आईएमडी ने आने वाले चार से पांच दिनों के दौरान दिल्ली में भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आठ जुलाई की सामान्य तारीख से छह दिन पहले दो जुलाई को ही पूरे देश में आच्छादित हो गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia