नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 18257 लोग संक्रमित, 42 लोगों की मौत, जानें दिल्ली का हाल
देशभर में पिछले 24 घंटे में 18257 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान महामारी से 42 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 14553 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1,28,690 हो गई है।
देश में कोरोना का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 18257 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान महामारी से 42 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 14553 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1,28,690 हो गई है।
जानें दिल्ली का हाल?
दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों में नए कोविड मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। यहां कोरोना के 544 मामले दर्ज किए गए, जबकि दो लोगों की मौत हुई। वहीं बीते दिन 531 मामले दर्ज किए गए थे। इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर मामूली रूप से बढ़कर 3.37 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,264 है, जिनमें से 1,595 का इलाज घरेलू आइसोलेशन में किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में 607 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,11,756 हो गई है। नए कोविड मामलों के साथ, शहर में कुल सक्रिय मामले 19,40,302 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 26,282 हो गई है। कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 316 है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 3,52,00,103 है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia