गैस की कीमत तय करने का बदल गया फॉर्मूला, जानें आपकी जेब पर इसका क्या असर पड़ेगा?

केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले के बाद 1 अप्रैल से एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 फिसदी होगी। हालांकि, यह कीमत 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार ने कृतिक गैस की कीमत तय करने का फॉर्मूला बदल दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद कीमतों का निर्धारण अब हर महीने होगा, जबकि अब तक इनकी साल में दो बार समीक्षा की जाती थी। साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय कर दी गई है। वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमतें तय करने की प्रक्रिया में शनिवार से बदलाव किया जाएगा। इस फैसले के लागू होने से देश में पीएनजी की कीमतें 10 प्रतिशत और सीएनजी की कीमतें 6 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक कम हो सकती है।

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद  बताया कि मंत्रिमंडल ने एपीएम गैस के लिए चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी है। अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने की मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि एपीएम गैस के रूप में जानी जाने वाली पारंपरिक या पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे अधिशेष देशों की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा। इससे पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस कीमतों के आधार पर होता था।

केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले के बाद 1 अप्रैल से एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 फिसदी होगी। हालांकि, यह कीमत 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी। फिलहाल गैस की कीमत 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है।


कहां कितनी सस्ती हो सकती है गैस?

  • दिल्ली में सीएनजी घटकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो सकती है। फिलहाल यह 79.56  रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं पीएनजी 53.59 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 47.59 रुपये हो सकती है।

  • मुंबई में सीएनजी घटकर 87 रुपए प्रति किलोग्राम हो सकती है। फिलहाल यहां सीएनजी 87 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं पीएनजी 54 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 59 रुपये हो सकती है।

  • पुणे में फिलहाल सीएनजी की कीमत 92 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो घटकर 87 रुपए हो सकती है। वहीं पीएनजी 57 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 52 रुपए हो सकती है।

  • बेंगलुरु में सीएनजी की कीमत घटकर 83.5 रुपये प्रति किलोग्राम हो सकती है। फिलहाल यहां सीएनजी की कीमत 8905 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं पीएनजी 55.5 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 52 रुपए हो सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Apr 2023, 8:46 AM