गुजरात मॉडल का हाल, न सड़क न नदियों पर पुल, 75 वर्षीय महिला को 5 किमी पैदल कंधे पर अस्पताल ले गया बेटा

गुजरात के गरुड़ेश्वर तालुका के जरवानी गाँव की एक 75 वर्षीय महिला बीमार पड़ गई और उसे इलाज के लिए ले जाना पड़ा। बुढ़ी महिला का बेटा उन्हें राजपीपला ले गया। इसके लिए उन्हें नदी के किनारे 4 से 5 किमी पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचना था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के गरुड़ेश्वर तालुका के जरवानी गाँव की एक 75 वर्षीय महिला बीमार पड़ गई और उसे इलाज के लिए ले जाना पड़ा। बुढ़ी महिला का बेटा उन्हें राजपीपला ले गया। इसके लिए उन्हें नदी के किनारे 4 से 5 किमी पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचना था। वह अपनी मां को उठाकर पैदल यह कठिन रास्ता पार कर गया। उन्होंने इसका एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मानसून की शुरुआत के साथ, जरवानी सहित दूरदराज के गांवों में सड़कों पर वाहनों के पहुंचने की स्थिति नहीं है। नर्मदा के आसपास के गांवों में पक्की सड़कें या नदियों पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए चार से पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है और गांव में कोई बीमार पड़ता है तो उसे अस्पताल जाने को मजबूर होना पड़ता है।


जरवानी के उखाकुंड फलिया में रहने वाले धीरज वसावा की 75 वर्षीय मां की तबीयत खराब हो गई। अंतत: बेडशीट में बंधी वृद्धा को अस्पताल ले जाया गया। आदिवासी बीमार मरीजों को अपने कंधों पर उठाकर अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं।

मरीज के बेटे धीरज वसावा ने कहा, "मेरी 75 वर्षीय मां देवकीबेन बीमार पड़ गईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। चूंकि वाहन हमारे गांव तक नहीं पहुंच सका, इसलिए हमने उन्हें एक चादर में लपेटा और मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए नदी पार की। वहां से उन्हें राजपीपला सिविल अस्पताल के लिए एक वाहन से अंदर ले जाया गया। हमारे गांव में वर्षों से सड़क नहीं बनी है।"


भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक महेश वसावा ने आईएएनएस को बताया कि पहाड़ियों पर कई बिखरे हुए समूह हैं, खासकर मानसून के मौसम में किसी भी वाहन का उन तक पहुंचना मुश्किल है। उनके पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल या आस-पास कोई चिकित्सा सहायता जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। इसलिए उन्हें पैदल चलकर मुख्य सड़कों तक पहुंचना पड़ता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia