सुरक्षा चूक मामले के आरोपियों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, आरोपियों की नार्को एनालिसिस और ब्रैन मैपिंग भी करेगी पुलिस

संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। आरोपियों ने इसके लिए हामी भर दी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में दिल्ली की कोर्ट ने आरोपियों की रिमांड को 8 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। यानी आरोपी 8 दिनों के लिए दिल्ली पुलिस विशेष सेल की हिरासत में रहेंगे। आपको बता दें, पुलिस ने आरोपियों के पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग के लिए आवेदन दिया है। संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। आरोपियों ने इसके लिए हामी भर दी है।

आपको बता दें, संसद में घुसपैठ का मास्टरमाइंड ललित झा, महेश कुमावत और अमोल शिंदे ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमत हो गए हैं। आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने पॉलीग्राफ, नार्को एनालिसिस और ब्रैन मैपिंग के लिए तैयार हुए हैं, जबकि आरोपी नीलम आजाद ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए हामी नहीं भरी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia