'एक-दो दिन में मुंबई में आतंकी हमला होगा...', महाराष्ट्र मंत्रालय में फोन कर दी धमकी, हुआ गिरफ्तार

एक-दो दिन में मुंबई में आतंकी हमला होगा। फोन करने वाले शख्स को कुछ ही घंटे में ट्रेस कर लिया गया। फोन करने वाला शख्स कांदीवली इलाके का है और वहीं से उसकी गिरफ्तारी हुई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई पुलिस ने एक शख्स को धमकी भरा कॉल करने के लिए गिरफ्तार किया है। उसने मंत्रालय के लैंड लाइन पर फोन किया और कहा कि एक-दो दिन में मुंबई में आतंकी हमला होगा। फोन करने वाले शख्स को कुछ ही घंटे में ट्रेस कर लिया गया। फोन करने वाला शख्स कांदीवली इलाके का है और वहीं से उसकी गिरफ्तारी हुई।

बीते महीने भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जब एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर धमकी दी थी कि 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की तरह ही एक और आतंकी हमला होने वाला है। आरोपी ने कहा कि अगर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया तो मुंबई में आतंकी हमला होगा। आरोपी ने कहा कि इस हमले की जिम्मेदार मुंबई और उत्तर प्रदेश की सरकार होगी। जांच में पता चला कि फोन कॉल एप के द्वारा की गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia