मुंबई में बड़े आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट जारी, ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर बड़ा आतंकी हमला होने की आशंका है। खुफिया विभाग के इनपुट के बाद मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया है और पूरे शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
खुफिया विभाग के इस इनपुट के बाद कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बड़ा आतंकी हमला हो सकता है, पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया विभाग से सरकार को मिली जानकारी के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद कर दिए हैं। इसके साथ ही पूरे शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
सकाल टाइम्स के मुताबिक पुलिस के आदेश में कथित तौर पर कहा गया है कि आंतकवादी ड्रोन, रिमोट से चलने वाले माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, एरियल मिसाइल, पैरा ग्लाइडर का इस्तेमाल कर हमला कर सकते हैं। रिपोर्च के मुताबिक इनके निशाने पर भीड़ भाड़ वाली जगहें और वीवीआईपी हो सकते हैं। इतना ही नहीं इसके तहत कानून व्यवस्था बिगाड़ने के साथ ही सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद ड्रोन आदि पर एक महीने का प्रतिबंध लगाया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia