भारतीय वायुसेना की ‘एयर स्ट्राइक’ में मारा गया आतंकी मसूद अजहर का गुरु, कंट्रोल रूम समेत जैश के ठिकाने तबाह
पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कई टॉप कमांडर मारे गए हैं, भारत सरकार ने खुद इसकी पुष्टि की है। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर काे साले के भी मारे जाने की खबर है।
भारत की तरफ से की गई कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कई टॉप कमांडर मारे गए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गई है। विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि एयरफोर्स ने बालाकोट में हमला किया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कई बड़े सीनियर कमांडर्स और आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार बढ़ते हमलों के बीच बड़ी कार्रवाई की जरूरत थी।
खबरों के मुताबिक, कई आतंकी कैंपों को मौलाना यूसुफ उर्फ उस्ताद गौरी चला रहा था, जो जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का साला है। और इस हमले में उसके मारे जाने की खबर है। खबरों की माने तो मसूद अजहर अपने सााले को गुरू की तरह मानता था। गुरु इसलिए वो आतंकी वारदातों का मास्टरमाइंड था। अजहर 1999 में भारतीय विमान आईसी 814 के अपहरण में भी शामिल था। अजहर के खिलाफ भारत में अपहरण और हत्या के मामले दर्ज हैं।
साल 2002 में भारत सरकार ने पाकिस्तान को 20 भगोड़े आतंकियों की सूची सौंपी थी। इस सूची में यूसुफ अजहर का भी नाम था। साल 2000 में सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। अजहर उर्दू और हिंदी बोलने में माहिर था।
इसके अलावा बालाकोट में एक और कैंप पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि इस कैंप को मसूद अजहर का एक और साला अजहर महमूद चलाता था। मसूद अजहर के नेतृत्व वाला जेईएम पाकिस्तान में सक्रिय है और 2001 के संसद हमले और पठानकोट हवाई हमले सहित कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है।
विजय गोखले ने आगे कहा, “वायुसेना ने इंटेलिजेंस के इनपुट पर ये हलमा किया है। भारत को इन आतंकी अड्डों के बारे में पुख्ता खुफिया जानकारी थी। इसके बाद बालाकोट इलाके में जैश के ठिकानों को तबाह किया गया। उन्होंने कहा कि इन अड्डों को आतंकी, जिहादियों के ग्रुप और कई कमांडर संचालित कर रहे थे।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर जैश के ठिकानों पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Pakistan
- Indian Army
- IAF Aircraft
- पाकिस्तान
- पुलवामा आतंकी हमला
- Attack on Pakistan
- India Air Force
- मिराज 2000
- भारतीय वायु सेना