बिहार: तेजस्वी ने नीतीश को बताया यू-टर्न लेने के विशेषज्ञ, सृजन समेत 36 मुद्दों पर चुप्पी को लेकर उठाए सवाल

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाला समेत 36 घोटालों पर चुप्पी साध रखी है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर नीतीश कुमार को यू-टर्न के स्पेशलिस्ट बताया है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यू-टर्न लेने के विशेषज्ञ हैं। जिन्होंने अब तमाम घोटालों पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने लिखा कि सीएम नीतीश कुमार सृ़जन घोटाला, शौचालय घोटाला, पैडी स्कैम, छात्रवृत्ति घोटाला, डैम स्कैम, मनरेगा घोटाला, गर्भाशय स्कैम, मेडिसिन घोटाला, भर्ती घोटाला, बीपीएससी स्कैम समेत 36 घोटालों पर मौन है।

वहीं, इससे पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि सीएम को अपने पर लगे हत्या के आरोप की भी जांच करवानी चाहिए। आरजेडी नेता ने कहा कि सीएम ने विधि व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की है। नीतीश कुमार अगर समीक्षा कर रहे हैं तो उन्हें अपने ऊपर लगे हत्या के आरोप की भी समीक्षा करनी चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia