तेजस्वी से मनमुटाव की खबरों पर तेजप्रताप का करारा जवाब, ‘भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं कुछ लोग’
तेजप्रताप यादव ने कहा है कि “आरजेडी और गठबंधन सहयोगियों के सामने 2019 का आम चुनाव है। केंद्र में एक नई सरकार बनाने की बड़ी जिम्मेवारी है, लेकिन हमें उन असामाजिक तत्वों से सावधान रहना है जो इस एकता में सेंध लगाना चाहते हैं।”
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने छोट भाई तेजस्वी यादव से नाराजगी की खबरों पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी के ही कुछ लोग पार्टी में फूट डालने के लिए भाई से भाई को लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं। तेजप्रताप ने कहा, "पार्टी में कुछ असामाजिक तत्व आ गए हैं, जो पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लोग तेजस्वी और हमारे परिवार के लोगों का नाम इस्तेमाल कर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।" हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग मेरी भी बात नहीं सुनना चाहते। भाई से भाई को लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर किसी भी कीमत पर पार्टी को तोड़ने नहीं दिया जाएगा।
तेजप्रताप ने लोगों को असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की अपील करते हुए ट्वीट किया, "राजद और गठबंधन सहयोगियों के सामने 2019 का आम चुनाव है। केंद्र में एक नई सरकार बनाने की बड़ी जिम्मेवारी है, लेकिन हमें उन असामाजिक तत्वों से सावधान रहना है जो इस एकता में सेंध लगाना चाहते हैं। जय भीम, जय बहुजन, जय मंडल, जय हिंद।"
इससे पहले शनिवार दिन में आरजेडी नेता और भगवान कृष्ण के भक्त तेजप्रताप ने एक ट्वीट के जरिये जहां खुद के द्वारका जाने की बात कही, वहीं इशारों ही इशारों में तेजस्वी को सबकुछ सौंप देने की भी बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कुछ 'चुगलों'की तरफ भी इशारा किया था। उन्होंने ट्वीट किया, "मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं। अब कुछेक 'चुगलों' को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं । राधे राधे।"
गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी अपने छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को बनाया है। यही कारण है कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेजस्वी को जहां उपमुख्यमंत्री बनाया गया था, वहीं बड़े बेटे तेजप्रताप को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। लालू की गैरमौजूदगी में हुए उपचुनावों में आरजेडी की जीत से राजनीति में तेजस्वी का कद काफी बढ़ा है। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही तेजप्रताप यादव का विवाह काफी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Jun 2018, 12:00 AM