कश्मीर में टारगेट किलिंग: शोपियां में आतंकियों ने की कश्मीरी पंडितों पर फायरिंग, एक की मौत, एक घायल
जम्मू-कश्मीर के शोपियां स्थित छोटापोरा इलाके में एक बार फिर कश्मीरी पंडित की हत्या की घटना सामने आई है। आतंकियों के हमले में एक शख्स की जान चली गई है, जबकि एक शख्स घायल है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक बार फिर लोगों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों को गोली मार दी, जिससे एक शख्स की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाला का नाम सुनील कुमार है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोपियां जिले के छोटिगम गांव में आतंकवादियों ने अर्जुन नाथ के बेटे सुनील कुमार और उसके भाई पीतांबर उर्फ पिंटो पर गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया, सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भाई पिंटो को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने कहा, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हत्यारों को पकड़ने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों भाई यहां के स्थानीय निवासी थे और अपने पैतृक गांव में रह रहे थे।
सोमवार शाम को भी बनाया था निशाना
सोमवार शाम को भी आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर एक हिंदू परिवार को निशाना बनाया। ग्रेनेड हमले में भी एक व्यक्ति घायल हुआ। सुनील का परिवार 1990 के दशक में भी घाटी छोड़कर नहीं गया। घटनास्थल पर पुलिस एवं सेना के अधिकारी पहुंचे हैं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।
इस साल कब-कब हुई टारगेट किलिंग
11 अगस्त को बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर की हत्या कर दी।
30 जून को एक हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
कुलगाम जिले के गोपालपुरा में रजनी बाला पर आतंकवादियों ने गोली चलाई थी।
31 मई को रजनी बाला की भी हत्या हो गई।
25 मई को टीवी कलाकार अमरीन भट की बडगाम की हत्या कर दी गई।
24 मई को पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की उसके घर के बाहर ही हत्या कर दी गई।
17 मई को बारामूला में रणजीत की हत्या हुई ।
13 मई को ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी रियाज अहमद की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
12 मई को कश्मीरी पंडित राहुल भट की बडगाम स्थित उसके ऑफिस में जाकर हत्या कर दी गई।
जनवरी से लेकर मई तक आतंकी कुल 19 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia