जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग: शोपियां में आतंकियों ने यूपी के दो मजदूरों पर ग्रेनेड से किया हमला
जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों की ग्रेनेड हमला कर हत्या कर दी। शोपियां के हरमेन में मारे गए इन दोनों लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले मनीष कुमार और रामसागर के तौर पर हुई है।
जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। आतंकियों ने एक बार फिर मजदूरों का निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले हैं। उनकी पहचनान मनीष कुमार और रामसागर के तौर पर हुई है। मजदूरों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हरमन के पास ग्रेनेड फेंककर मारा गया है। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने ली है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन) विजय ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के हाइब्रिड आतंकी ने शोपियां के हर्मन इलाके में हैंड ग्रेनेट फेंका। इसकी चपेट में दो मजदूर आ गए। दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को भी आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को अपना निशाना बनाया था। शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट पर गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia