तमिलनाडु: तूतिकोरिन में इंटरनेट सेवा पर रोक जारी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में बहाल
तूतिकोरिन में फिलहाल इंटरनेट सेवा पर रोक जारी रहेगी। वहीं तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।
तूतिकोरिन में इंटरनेट सेवा पर रोक जारी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में बहाल
तूतिकोरिन में फिलहाल इंटरनेट सेवा पर रोक जारी रहेगी। वहीं तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट में तूतिकोरिन हिंसा की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार से तूतिकोरिन में इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर राज्य सरकार से विचार करने को कहा था, साथ ही इस मामले में आज 3 बजे तक रिपोर्ट पेश करने को कहा था। मामले की सुनवाई के बाद तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में इंटरनेट सेवा बहाल करने और तूतिकोरिन में इंटरनेट सेवा पर रोक जारी रखने का फैसला लिया गया है।
तूतिकोरिन हिंसा पर राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
तूतिकोरिन में इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर 3 बजे तक सरकार को देना है जवाब
मद्रास हाई कोर्ट ने तूतिकोरिन में इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर आज 3 बजे तक जवाब देने को कहा है।
तूतिकोरिन हिंसा की जांच के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का मानवाधिकार आयोग को निर्देश
दिल्ली हाई कोर्ट ने मानवाधिकार आयोग को तूतिकोरिन पुलिस फायरिंग की जांच की मांग करने वाले याचिकाकर्ता का ज्ञापन स्वीकार करने का निर्देश दिया है। याचिकाकर्ता ने इससे पहले मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर कर तमिलनाडु के तूतिकोरिन में पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत की आयोग द्वारा जांच की मांग की थी।
तूतिकोरिन में इंटरनेट सेवा बहाल करने पर विचार करे सरकार: हाई कोर्ट
मद्रास हाई कोर्ट में तूतिकोरिन हिंसा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया। साथ ही कोर्ट ने तूतिकोरिन में इंटरनेट सेवा बहाल करने के अनुरोध पर सरकार से विचार करने को कहा है। कोर्ट ने राज्य सरकार को पुलिस फायरिंग में घायल हुए लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
तमिलनाडु में बंद का असर
तमिलनाडु में डीएमके द्वारा बुलाए गए बंद का असर देखा जा रहा है। ऑटोरिक्शा चालकों ने बंद का समर्थन किया है। कई जिलों में दुकानें और होटल बंद हैं। वहीं बंद के दौरान कन्याकुमारी और नागपट्टनम जिलों में सरकारी बसों पर पथराव की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं।
तूतिकोरिन हिंसा को लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई
तूतिकोरिन हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है। बता दें कि 24 मई को तूतिकोरिन हिंसा की सीबीआई जांच, डीएम और एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में वकील जीएस मणि ने एक रिट याचिका दायर की थी।
तूतिकोरिन में पुलिस फायरिंग के खिलाफ सड़क पर उतरे विपक्ष के नेता
तूतिकोरिन में स्टरलाइट कॉपर कारखाने को बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लोगों पर की गई फायरिंग के खिलाफ तमिलनाडु आज बंद है। डीएमके समेत राज्य के दूसरे विपक्षी दलों के नेता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। चेन्नई में डीएमक के साथ अन्य दलों के नेता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया।
इससे पहले 24 मई को तूतिकोरिन हिंसा में लोगों के मारे जाने के विरोध में डीएमके ने तमिलनाडु बंद का ऐलान किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia