Assembly Election Results: तमिलनाडु में सरकार बनाने की ओर DMK-कांग्रेस गठबंधन, रुझानों में AIADMK-BJP को झटका!

रुझानों के मुताबिक तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में से 132 सीटों पर DMK-कांग्रेस गठबंधन आगे चल रही है। वहीं AIADMK-बीजेपी गठबंधन महज 101 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों के लिए हुई वोटिंग की गिनती जारी है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है। बात तमिलनाडु की करें तो यहां 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे। फिलहाल यहां भी वोटों की गिनती हो रही है।

रुझानों के मुताबिक तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में से 132 सीटों पर DMK-कांग्रेस गठबंधन आगे चल रही है। वहीं AIADMK-बीजेपी गठबंधन महज 101 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। रुझानों से ऐसा माना जा रहा है कि डीएमके-कांग्रेस गठबंधन 10 साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी के लिए तैयार है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia