तालिबान ने दुनिया से मांगी मान्यता, पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा और शांति का भरोसा देने की कोशिश
तालिबान शासन में महिलाओं की स्थिति को लेकर जताई जा रही चिंता पर जवाब देते हुए तालिबान ने कहा कि तालिबान महिलाओं को इस्लाम के आधार पर अधिकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाएं स्वास्थ्य क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में जहां जरूरत हो वहां काम कर सकती हैं।
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने आज पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया के सामने अपनी बात रखी। इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिये तालिबान ने एक तरह से अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपने शासन को मान्यता देने की अपील की। साथ ही तालिबान ने इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिये अपने शासन-व्यवस्था का संकेत देने की भी कोशिश की और यह बताने का भी प्रयास किया कि इस बार का तालिबानी शासन 20 साल पहले वाले तालिबानी राज की तरह नहीं होगा।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तसल्ली से सभी सवालों के जवाब देते हुए भरोसा दिलाया कि तालिबान किसी भी अंतरराष्ट्रीय दूतावास या संस्था को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। देश में सभी विदेशी दूतावासों और विदेशी नागरिकों, दूतावास कर्मियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान सरकार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से मान्यता दी जानी चाहिए।
तालिबान शासन में महिलाओं की स्थिति को लेकर जताई जा रही चिंता पर जवाब देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान महिलाओं को इस्लाम के आधार पर उनके अधिकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाएं स्वास्थ्य क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में जहां जरूरत हो वहां काम कर सकती हैं। महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। जबीहुल्लाह मुजाहिदी ने कहा कि हम एक ऐसी सरकार स्थापित करना चाहते हैं जिसमें सभी पक्ष शामिल हों।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों और क्षेत्रीय देशों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम दुनिया के किसी भी देश के खिलाफ साजिश या किसी तरह के हमले के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल नहीं होने देंगे। वैश्विक समुदाय को निश्चिंत होना चाहिए कि हम प्रतिबद्ध हैं कि आपको हमारी धरती से किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia