21 सितम्बर से फिर से हो सकेगा ताजमहल का दीदार, आगरा का किला भी खोलने का ऐलान

दोनों ऐतिहासिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना से सम्बंधित गाइडलाइन्स जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक शुरुआत में एक दिन में सिर्फ पांच हजार लोगों को ही ताज का दीदार करने की अनुमति होगी। इसी तरह आगरे के किले तक 2500 लोग ही जा सकेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

दुनिया के आठ अजूबों में शामिल विश्व प्रसिद्ध ताजमहल और आगरे का किले को 21 सितम्बर से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। आगरा के जिलाधिकारी पीएन सिंह ने ट्वीटर पर यह घोषणा की। दोनों विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च से ही बंद हैं।

दोनों ऐतिहासिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना से सम्बंधित गाइडलाइन्स जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक शुरुआत में एक दिन में सिर्फ पांच हजार लोगों को ही ताज का दीदार करने की अनुमति होगी। इसी तरह आगरे के किले तक 2500 लोग ही जा सकेंगे।

बता दें कि आगरा में कोरोना महामारी का काफी असर रहा है। जिले में लगातार कोविड 19 के मामलों की संख्या में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में आगरा में 85 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिससे यहां अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 615 हो गई है, जिससे रिकवरी दर गिरकर 78.55 प्रतिशत पर पहुंच गई। अब तक यहां 2,652 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

प्रदेश में हर रविवार को लगने वाले लॉकडाउन के कारण इस रविवार भी आगरा के बाजार बंद रहे और सड़कों पर ट्रैफिक भी कम रहा। रविवार को ही तीन दिन से चल रहा सीरो-सर्वे भी संपन्न हुआ। इनके नमूनों को जांच के लिए आईसीएमआर भेजा जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Sep 2020, 11:00 PM