दिल्ली में ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 3 लाख का था इनाम, पेशे से इंजीनियर है शाहनवाज
पेशे से इंजीनियर शाहनवाज पुणे आईएसआईएस केस में वॉन्टेड था। वह दिल्ली का ही रहने वाला है। पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद से दिल्ली में छिपकर रह रहा था।
राजधानी दिल्ली से ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा एनआईए की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड था। गिरफ्तार आतंकी पर एनआईए ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा था। पेशे से इंजीनियर शाहनवाज पुणे आईएसआईएस केस में वॉन्टेड था। वह दिल्ली का ही रहने वाला है। पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद से दिल्ली में छिपकर रह रहा था।
दरअसल, पुणे में इसी साल आईएस के मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। पुणे पुलिस के खुलासे पर एनआईए ने जांच भी की थी। बाद में शाहनवाज की गिरफ्तारी हुई लेकिन वह कस्टडी से फरार हो गया। तब से उसकी लोकेशन लगातार दिल्ली में मिल रही थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia