किसानों की आत्महत्या की सच्चाई छिपा रही है सरकार, सुरजेवाला ने आंकड़े सामने रख कृषि मंत्री को दिया जवाब

केंद्र सरकार ने संसद में कहा था कि बीते साल में देश में किसानों की आत्महत्या के मामलों में कमी आई है। इसी पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आंकड़े सामने रख कहा है कि कृषि मंत्री 'झूठ बोल रहे हैं...'

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

किसानों की आत्महत्या के मामले पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कृषि मंत्री के उस बयान को झूठा बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 2020 में किसानों की आत्महत्या के मामलों में कमी आई है और पिछले साल के मुकाबले इनकी संख्या 5,579 रही है।

इसी पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने आंकड़े सामने रखते हुए ट्वीट कर कहा है कि, "तोमर साहब, नाकामी छुपाने के लिए इतना बड़ा झूठ! सच्चाई- 2020 में 10677 किसानों ने आत्महत्या की। 4090 किसान वो जिनके खुद के खेत हैं, 639 किसान जो ठेके पर ज़मीन ले खेती करते थे, 5097 वो किसान जो दूसरों के खेतों में काम करते थे। पिछले 7 सालों में 78303 किसान आत्महत्या कर चुके।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia