अनुच्छेद 370 पर थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, महबूबा मुफ्ती बोलीं- मुझे नजरबंद किया गया
आज अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। इससे पहले PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उन्हें हाउस डिटेंशन में रखा गया है।
सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर थोड़ी देर में अपना फैसला सुनाएगा। इस बीच खबर है कि फैसले से पहले पीडीपी यानी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर लिया गया है।
महबूबा के मुताबिक उनके घर के मेन गेट को भी लॉक कर दिया गया है। आपको बता दें, 5 अगस्त 2019 को जब भारत सरकार ने कश्मीर के विशेषाधिकार को खत्म किया था। तब भी कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर लिया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia