गोगामेड़ी की हत्या करने वाले चंडीगढ़ से गिरफ्तार, चार दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश
जयपुर में रोहित राठौड़ और नितिन फौजी नाम के दो हमलावरों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर पर गोली मारकर हत्या की थी।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों को दिल्ली लाया गया है। यहां से उन्हें राजस्थान पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
जयपुर में रोहित राठौड़ और नितिन फौजी नाम के दो हमलावरों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर पर गोली मारकर हत्या की थी। दोनों आरोपी नवीन शेखावत नाम के व्यक्ति के जरिए गोगामेड़ी के घर पहुंचे थे। हमलावरों ने फरार होने से नवीन शेखावत की भी गोली माकर हत्या कर दी थी।
पुलिस उनके दावों की पुष्टि कर रही है कि हत्या जातिगत प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई थी। गोगामेड़ी की हत्या के बाद जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। राजस्थान पुलिस ने कहा था कि हमलावरों के पकड़े जाने के बाद इस लिंक की जांच की जाएगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Dec 2023, 9:36 AM