दिल्ली में 'दमघोंटू' हवा की मार जारी, आज भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, कई इलाकों में AQI 400 के पार

उम्मीद है कि इस हफ्ते के आखिर तक हवा में मामूली सुधार हो सकता है। वायु प्रदूषण में सुधार के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रैप का चौथा चरण भी लागू है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा की मार जारी है। राजधानी में आज भी वायु गणुत्ता गंभीर श्रेणी में है। आज सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाके स्मॉग की चादर में लिपटे नजर आए। सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत AQI 371 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, कई इलाको में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है।

राजधानी के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत AQI 426 के साथ जहांगीरपुरी सबसे प्रदूषित रहा।

इन इलाकों में AQI 400 के पार

सीपीसीबी के अनुसार, सबसे बेहतर एक्यूआई लोधी रोड का रहा जो 260 रहा। जिन इलाकों में सुबह 6 बजे तक एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया, उनमें आनंद विहार (408), बवाना (409), जहांगीरपुरी (424), मुंडका (401), नेहरू नगर (408), शादीपुर (401) और वजीरपुर (412) शामिल हैं। इनके अलावा ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 340 से 400 के बीच दर्ज किया गया है।

उम्मीद है कि इस हफ्ते के आखिर तक हवा में मामूली सुधार हो सकता है। वायु प्रदूषण में सुधार के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रैप का चौथा चरण भी लागू है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’, 401-450 को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia