शिव‘राज’ में विकास के दावों की खुली पोल, दमोह में नदी पार करके स्‍कूल जाने को मजबूर हैं बच्‍चे

मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर हट्टा के माडियादो गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्‍य प्रदेश के दमोह जिले में बच्‍चे जान हथेली पर रखकर स्‍कूल जाने को मजबूर हैं। दरअसल, मडियादो गांव में एक निर्माणाधीन पुल पिछले 5 साल से बन रहा है लेकिन अभी तक आधा ही बना है। गांव के बच्चे नदी के तेज बहाव को पार कर स्कूल जाने को मजूबर हैं। बच्चे निर्माणाधीन पुल के बने पिलर के ऊपर से चढ़कर नदी को पार करते हैं ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने का आशंका बनी रहती है।

पुल के न‍िर्माण में हो रही देरी को लेकर दमोह के हट्टा इलाके के ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफ‍िसर बीएस राजपूत ने कहा, “ठेकेदार की लापरवाही की वजह से नदी पर पुल बनने में देरी हो रही है। स्कूल के प्र‍िंस‍िपल ने इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) को एक पत्र भी ल‍िखा है।”

इस मामले में शिक्षा विभाग छात्रों को जोखिम से निकालने के प्रयास करने की बात कह रहा है, लेकिन मामला टल ही रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia